Entertainment : हो गया कन्फर्म! ‘भूल भुलैया 3’ में ओरिजनल मंजुलिका की एंट्री, अक्षय कुमार की भी होगी वापसी? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हो गया कन्फर्म! ‘भूल भुलैया 3’ में ओरिजनल मंजुलिका की एंट्री, अक्षय कुमार की भी होगी वापसी?

Uma Kothari
3 Min Read
akshay-kumar-vidhya balan in bhool bhulaiya

Bhool Bhulaiyaa 3: साल 2022 में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। जिसके बाद फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ पर काम शुरू हो गया था।

फिल्म के पहले पार्ट ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन और अक्षय कुमार की जोड़ी देखने को मिली थी। ऐसे में खबर आ रही थी की फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए विद्या बालन वापसी हो सकती है। ऐसे में अब मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3’ में ओरिजनल मंजुलिका की एंट्री को कन्फर्म कर दिया है।

‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका की एंट्री

साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन लीड रोल में थी। उन्होंने फिल्म में मंजुलिका का किरदार निभाया था। ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन वापसी कर रही है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया की ओरिजनल मंजुलिका भूल भुलैया में कमबैक कर रही है। उनका स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हूं। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया की भूल भुलैया 3 इसी साल दिवाली के समय रिलीज़ होगी।

अक्षय कुमार भी करेंगे वापसी?

विद्या बालन के अलावा दर्शक जानना चाहते है की अक्षय कुमार भी ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा होंगे। ऐसे में इस बात का खुलासा डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने बताया की ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार नहीं होंगे। डायरेक्टर ने कहा नहीं वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। वो अक्षय के साथ काम करना चाहते है। लेकिन उनके पास अभी अभिनेता के लिए कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं है। आगे वो निश्चित ही उनके साथ काम करेंगे।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग ?

इसके साथ ही डायरेक्टर ने बताया की फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ की शूटिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन और विद्या बालन का नाम कन्फर्म हो गया है। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share This Article