Big News : वीडियो वायरल : शौचालय से गंदा पानी भरकर ले जा रहा था इडलीवाला, पुलिस तलाश में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वीडियो वायरल : शौचालय से गंदा पानी भरकर ले जा रहा था इडलीवाला, पुलिस तलाश में

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

भूख लगने पर हम बड़े चाव से बाहर ठेलियों में कुछ भी लेते हैं. गर्मियों में शरबत, नींबू पानी पीते हैं औऱ स्टॉल में बिकने वाले खाद्य चीजों को बड़े चाव से खाते हैं लेकिन हम कभी ये नहीं सोचते कि ये कैसे और कहां से पानी से बनाई जा रही है. लेकिन ये वीडियो देख आप चौंक जाएंगे.

जी हां मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टॉल पर गंदे पानी से बनाए जाने वाले नीबू शरबत का वीडियो वायरल होने के बाद अब बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में इडली विक्रेता इडली के लिए स्टेशन के शौचालय से गंदा पानी लेते हुए दिख रहा है. वीडियो बनाने वाले ने उसे जब टोका तो पानी गिराकर वह वापस अपने खोमचे पर आ गया और इडली बेचने लगा.

वीडियो में दिख रहा है कि खोमचे वाला एक टॉयलेट के नल से पानी की एक कैन भर रहा है. जब उससे वीडियो बनाने वाला पूछता है कि पानी क्यों भर रहे हो यहां से, तो खोमचे वाला जवाब देने के बजाय उखड़ पड़ता है और पूछता है कि क्या पानी अच्छा नहीं है? जब उससे पूछा जाता है कि संडास का पानी क्या अच्छा है? तो वह कहता है कि यह संडास नहीं है. इसके बाद दुकानदार कुछ हड़बड़ा जाता है और भरे हुए पानी को खाली करके खोमचे की ओर चल देता है.

वहीं इसकी शिकायत पुलिस को की गई है जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही है.

Share This Article