Dehradun : VIDEO: कोरोना से बचने के लिए बोले गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, बचीं रालू बल लाटू त कतग खालू आटू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO: कोरोना से बचने के लिए बोले गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, बचीं रालू बल लाटू त कतग खालू आटू

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

देहरादून: कोरोना से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने ढंग से संदेश दे रहा है। उत्तराखंड के लोक गायकों ने भी अपने अंदाज में कोरोना से बचने की अपील की। जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने गाना गया। लोक गायिका माया उपाध्याय ने भी गाना गया। इसके अलावा अन्य लोक कलाकारों ने कोरोना से बचने की अपील की।

अब गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी भी अपने ही अंदाज में कोरोना से बचाने का संदेश दिया है। नेगी दा ने अपने अंदाज में वीडिया मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने एक गढ़वाली औखण लोकोक्ति का प्रयोग किया है। उनके कहने का मतलब है कि जब जिंदगी रहेगी, तो खाने-कमाने के तो दिन ही दिन हैं। उन्होंने से सरकार के आदेशों को पालन करने का कहा है।

Share This Article