Highlight : देखिए लाइव VIDEO : अंबाला एयरबेस पर राफेल की हैप्पी लैंडिंग, आसमान में सुनाई दी गर्जना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देखिए लाइव VIDEO : अंबाला एयरबेस पर राफेल की हैप्पी लैंडिंग, आसमान में सुनाई दी गर्जना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

देश के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज भारतीय वायुसेना को औऱ अधिक ताकत मिली। भारतीय वायुसेना और मजबूत हुई जिससे दुश्मन भारत की ओर देखने की गलती नहीं करेंगे। जी हां बुधवार को भारतीय वायु सीमा में पांच लड़ाकू राफेल विमान दाखिल हुए जिसकी गर्जना लोगों ने सुनी। राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस में सुरक्षित लैंड कर चुके हैं। विमानों के स्वागत में बेस पर वॉटर सैल्यूट दिया जा रहा है। राफेल को लेकर देशभर में खुशी की लहर है। एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया राफेल के स्वागत के लिए अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे। राफेल विमानों के अंबाला एयरबेस पर लैंड करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बर्ड्स अंबाला में सुरक्षित उतर गए हैं। भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। ये मल्टीरोल वाले विमान वायुसेना की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।’

Share This Article