Highlight : रोहित शर्मा का एक फैन को प्रपोज़ करने का विडियो हुआ वायरल, गुलाब देकर कहा, विल यू मैरी मी? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रोहित शर्मा का एक फैन को प्रपोज़ करने का विडियो हुआ वायरल, गुलाब देकर कहा, विल यू मैरी मी?

Yogita Bisht
3 Min Read
rohit

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां वो एक फैन को गुलाब का फूल देकर विल यू मैरी मी? कहकर प्रोपोज़ कर रहे हैं। फैंस रोहित के इस विडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

दूसरे वनडे के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे थे रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में होना था। रोहित शर्मा दूसरे वनडे के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे। उनके टीम में वापस आने से कुछ ख़ास हुआ नहीं। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार भारत की गेंद शेष रहने के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है। आपको बता दें की रोहित शर्मा पहला वनडे पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से नहीं खेल पाए थे। मैच से पहले टीम इंडिया का एयरपोर्ट में भव्य स्वागत हुआ। तभी एक फैन को रोहित ने एयरपोर्ट पर प्रोपोज़ किया।

रोहित ने फैन को किया प्रोपोज़

दरअसल एक फैन टीम इंडिया की सेल्फी वीडियो बना रहा था। तभी उसके सामने से रोहित शर्मा गुजरते हैं। रोहित के हाथ में गुलाब था। रोहित वह गुलाब का फूल अपने मेल फैन को देते हुए कहते हैं यह लो, आपके लिए।

जब तक वह फैन कुछ बोल पाता रोहित शर्मा ने फैन को प्रोपोज़ करते हुए कहा “विल यू मेरी मी”। फैन रोहित का फनी प्रपोजल देखकर हंसने लगा और वीडियो बंद कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। 

मैच का हाल

आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। जिसमें विशाखापट्टनम में हो रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को 117 पर ही समेट दिया।

जिसके बाद आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। दोनों ही टीमों ने अब तक एक एक मैच जीत लिया है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।