Entertainment : Rakhi Sawant Umrah: पहले उमराह के लिए मक्का-मदीना गई राखी सावंत, कहां 'मैं अब फातिमा हूं' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rakhi Sawant Umrah: पहले उमराह के लिए मक्का-मदीना गई राखी सावंत, कहां ‘मैं अब फातिमा हूं’

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rakhi sawant2-

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में है। जेल से बाहर आते ही राखी के पति आदिल खान दुरानी ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए। जवाब में राखी ने भी आदिल पर इलज़ाम लगाए। जिसके बाद राखी अब अपने पहले उमराह के लिए मक्का-मदीना गई है।

राखी का पहला उमराह

हिन्दू से इस्लाम धर्म अपनाने के बाद पहली बार राखी ने उमराह किया। सोशल मीडिया पर उनके उमराह के वीडियो वायरल हो रहे है।पहली वीडियो में राखी ने बुरखा पहन रखा है।

जिसमें उनको फैंस ने घेर रखा है। उन्होंने फैंस से बाद की साथ ही सेल्फी भी खिचवाई। एक फैंस ने जब उन्हें राखी कहकर बुलाया। तो इसपर राखी ने कहा की अब वो फातिमा है। उन्हें फातिमा कहकर बुलाओ।

अल्लाह के सामने राखी सावंत ने की इबादत

एक और वीडियो राखी की वायरल हो रही है। जिसमें वो अल्लाह के दर पर कड़ी नज़र आ रही है। कई लोग उनके मक्का मदीना जाने पर उनकी तारीफ कर रहे है। तो भीं कुछ लोग राखी की इस हरकत से खुश नहीं है। राखी को यूजर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है।


एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली है को चली।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा अपना ड्रामा कब बंद करोगी।तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा ‘उमराह करना है ओवरएक्टिंग नहीं।’

Share This Article