Big News : चौकी इंचार्ज के कमरे का Video वायरल, किया दावा-बैग में रखे अवैध वसूली के 4 से 5 लाख रुपये! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चौकी इंचार्ज के कमरे का video वायरल, किया दावा-बैग में रखे अवैध वसूली के 4 से 5 लाख रुपये!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
chardham

chardham

रुद्रप्रयाग : रविवार को सोशल मीडिया पर अहम पड़ाव गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो वायरल हुआ जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि इस बैग में 4 से 5 लाख रुपए रखे हुए हैं। हालांकि बैग को खोलकर नहीं दिखाया गया है।

बता दें कि वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि ये कमरा केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड चौकी इंचार्ज का है। और चौकी इंचार्ज के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के 4 से 5 लाख रुपये रखे हुए हैं। वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो सिपाही द्वारा वायरल किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गौरीकुंड में अवैध शराब का गोरखधंधा सालों से चला आ रहा है। जो बोतल सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों में 500 की मिलती है, वह गौरीकुंड में डेढ़ से 2 हजार में बेची जाती है। इसी अवैध शराब के धंधे को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवार उठ रहे है। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज के कमरे में शराब की बोतल व कई पेटी पानी की भी रखी हुई दिख रही है।वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज पर केदारनाथ यात्रा के दौरान अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने वीडियो पर जांच बैठा दी है। गुप्तकाशी सीओ विमल रावत को जांच अधिकारी बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने गौरीकुंड के चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि वीडियो वायरल करने वाले सिपाही कमलेश सजवाण को निलंबित कर दिया है। बता दें कि गौरीकुंड थाने पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं ये पहला मामला नहीं है।

 

Share This Article