Haridwar : VIDEO : बैठक बनी मजाक, रुड़की मेयर और भाजपा विधायक के बीच छीनाझपटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : बैठक बनी मजाक, रुड़की मेयर और भाजपा विधायक के बीच छीनाझपटी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

हरिद्वार : रुड़की निकाय चुनाव के बाद रुड़की नगर निगम में बोर्ड की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जो की मजाक बन कर रहा गया। जिम्मेदार विधायक और मेयर सबके सामने बच्चों की लड़ते और हरकत करते नजर आए।

मेयर और विधायक के बीच छीनाझपटी

जी हां निकाय चुनाव के बाद आय़ोजित पहली बैठक में बैठक में निर्वाचित पार्षदों समेत मेयर गौरव गोयल और नगर विधायक प्रदीप बत्रा, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मौजूद रहे। निगम की प्रथम बोर्ड बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई, बैठक में जहाँ पार्षदों का हंगामा रहा तो वहीं विधायकों के बीच भी हल्की नोकझोंक दिखाई दी। वहीं माइक पर बोलने के विवाद ने तूल पकड़ा तो मेयर और झबरेड़ा विधायक आमने सामने आ गये और एक दूसरे के हाथ से माईक छीनते हुए दिखाई पड़े। बैठक में कुल 70 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिनमें से अधिकांश प्रस्ताव सर्व सहमति से पास हुए है।

Share This Article