Dehradun : VIDEO : आखिर कौन सा गाना सुनकर भावुक हुए हरीश रावत, छलक आए आंसू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : आखिर कौन सा गाना सुनकर भावुक हुए हरीश रावत, छलक आए आंसू

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ganesh godiyal

ganesh godiyal

देहरादून : सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत का एक वीडियो बीते दिन से वायरल हो रहा है जिसमे में हरीश रावत भावुक होते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में पूर्व सीएम हरीश रावत एक गाना सुनकर भावुक जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। हरीश रावत वीडियो में आंसू पोछते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में हरीश रावत गाने की सराहना करते हुए गाने के भावों को भी समझा रहे हैं। बता दें कि जो गाना हरीश रावत सुन रहे हैं वो गाना उन्ही पर गाया गया है। हरीश रावत अपने ऊपर गाये इस गाने को सुनते ही भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखो से आंसू छलकने लगते हैं। इस वीडियो में हरीश रावत कहते नजर आ रहे हैं कि उनके ऊपर अब तक 08 गीत गाए जा चुके हैं। इनमे हरियाणवी लोक गायक दिलबाग मोर से लेकर कुमाऊँनी लोक गायिका माया उपाध्याय का नाम शामिल है। इस गीत को सुनकर हरीश रावत भावुक होते हुए बता रहे हैं कि इस गीत ने मेरी भावनाओं को झकझोर दिया है।

 

Share This Article