Dehradun : VIDEO : हरदा ने उठाया बल्ला, ग्रीन पिच पर बैटिंग कर दी BJP को चुनौती, देखिए क्या कहा? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : हरदा ने उठाया बल्ला, ग्रीन पिच पर बैटिंग कर दी BJP को चुनौती, देखिए क्या कहा?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : एक ओर जहां उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है। राजनीतिक दल गांव गांव घर घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। कई स्टार प्रचारक भी देवभूमि आकर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने आने वाले हैं। प्रियंका गांधी आकर चली गईं। अब राहुल गांधी समेत भाजपा के दिग्गज आएंगे।  लेकिन चुनाव प्रचार प्रसार के बीच उत्तराखंड में हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरु हो गई है। एक ओर जहां भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज की छुट्टी को लेकर पुराना जिन्न बोतल से बाहर निकाल दिया है और कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं अब हरीश रावत ने अलग अंदाज में भाजपा पर हमला किया है। हरीश रावत ने बल्ला लेकर भाजपा पर वार किया और चुनौती दी।

हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा पर हमला किया और कहा कि भाजपाइयों और भाजपा के नेताओं मुझसे बहुत खेल रहे हो, मगर तुम्हारे पास क्या #रोजगार-रोजगार का खेल नहीं है? हमसे बात करो न कि हमने रोजगार के लिए क्या किया है उत्तराखंड में?

इससे पहले हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि भाजपा का फिर से एक बड़ा झूठ, कभी नमाज़ की छुट्टी तो कभी मेरी टोपी। वाह रे भाजपा तुम्हारे पास जनता को बताने के लिए इस चुनाव में और कुछ नहीं है, केवल हिंदू-मुसलमान! जरा यह तो बता दो कि अपने इतने साल के शासन में तुमने कितने बांग्लादेशी और घुसपैठिए देश से निकाले हैं? जिस सवाल पर तुम राजनैतिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते थे, उस सवाल को सत्ता में आने के बाद भूल गये! तुम भूल गये कि हरीश रावत ने भगवान सूर्य देव की पूजा के दिन छठ की भी छुट्टी।

आगे लिखा कि तुम भूल गये कि हमारी बहनें अपने पति के दीर्घ जीवन के लिए करवाचौथ मनाती हैं, हरीश रावत ने करवा चौथ की भी छुट्टी दी, ईश्वर के अंशावतार के रूप में दलित घर में पैदा रैदास जी के जन्मदिन पर भी छुट्टी दी, हरीश रावत ने हरेले को जो उत्तराखंड के संस्कृति का एक महापर्व है, उसको राज्य पर्व के रूप में मनाया व राज्य पर्व घोषित किया।

Share This Article