डोईवाला : देहरादून के डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सड़क पर गुलदार दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है।
जी हां ताजा मामला शुक्रवार देर रात का है जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सड़क पर गुलदार दिखा जिसका वीडियो किसी यात्री ने कार के अंदर से बनाया।थानों वन क्षेत्र के जंगल से सटे एयरपोर्ट की सड़क पर गुलदार दिखा था तभी एयरपोर्ट पर जाने वाले लोगों ने गुलदार का वीडियो बनाया।वहीं इसकी सूचनाम वन विभाग को दी गई है।