Big News : VIDEO : बीजेपी विधायक ने बेरहमी से की महिला की पिटाई, महिला चिल्लाती रही वो पीटते रहे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : बीजेपी विधायक ने बेरहमी से की महिला की पिटाई, महिला चिल्लाती रही वो पीटते रहे

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
khabar uk

सत्ता का नशा किस कदर कुछ विधायकों के सिर चढ़ के बोल रहा है वो इस वीडियो को देखकर आपको भी पता लग जाएगा. मंत्री-विधायकों को जनता अपनी समस्याओं के निवारण के लिए चुनती है लेकिन उन्हीं की सरेआम सड़क में पिटाई कर दी जाती है और वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो अपनी समस्या को लेकर विधायक के पास आई थी.

जी हां ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है जहां सत्ता में काबिज बीजेपी के विधायक बलराम थवानी ने सारी हदें पार कर दीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से महिला को बीच सड़क में पीटा जा रहा है औऱ हैरानी इस बात की भी है कि जब विधायक के साथ कई लोग महिला को पीट रहे थे वहां खड़े लोग तमाशा देख रहे थे. किसी ने आगे आकर सत्ता धारी विधायक को रोकने औऱ महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आए.

वहीं  भीड़ में से ही किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

विधायक के पास पानी पाइपलाइन को लेकर फरियाद लेकर गई थी महिला

बताया जा रहा है कि जिस महिला को पीटा गया वो विधायक के पास पानी पाइपलाइन को लेकर फरियाद लेकर गई थी. लेकिन महिला की शिकायत सुनने की बजाय विधायक और उसके साथियों ने महिला से हाथापाई शुरू कर दी. विधायक के साथियों ने पहले महिला पर थप्पड़ जड़े, इसके बाद उसे जमीन पर लिटाकर विधायक जी ने भी लात और घूंसों से मारा.

विधायक की सफाई

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक सामने आए और उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वो महिला से भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं. विधायक ने अपने बचाव में ये दावा भी कर दिया कि महिला ने उन पर पहले हमला किया, जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उन्होंने महिला पर हाथ उठाया. हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक जमीन पर गिरी महिला को लात मार रहे हैं.

जिन्नेश मेवाणी ने किया शेयर

गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है और तुरंत विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!

Share This Article