हल्द्वानी : 22 मार्च जनता कर्फ्यू से लेकर 3 मई तक हल्द्वानी में शराब की दुकानें लॉक डाउन की वजह से बंद होने के बाद आज सुबह 7 बजे जैसे ही शराब की दुकानें खुली तो लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगती दिखाई दी। सैकड़ों लोग हल्द्वानी शहर की खुली एकमात्र शराब की दुकान में शराब खरीदने पहुंच गए। इस दौरान प्रशासन और पुलिस को शराब खरीदने आए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ भी पढ़ाना पड़ा, लेकिन उसका असर नहीं दिखा।
हल्द्वानी के बीच बाजार में एकमात्र शराब की दुकान खुली होने की वजह से लंबी लंबी कतार में लोग लाइन में खड़े होकर शराब की दुकान के आगे अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वहीं प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर बाजार खोलने के निर्देश दिए जा रहे हैं।