Nainital : VIDEO : नाराज हुए कार्यकर्ताओं, विरोध करते हुए हरदा से बोले- आपकी वजह से कांग्रेस जिंदा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : नाराज हुए कार्यकर्ताओं, विरोध करते हुए हरदा से बोले- आपकी वजह से कांग्रेस जिंदा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ex cm harish rawat

हल्द्वानी : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ शुक्रवार को हल्द्धानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी पर आरोप लगाते हुआ कहा कि वह उनसे मिलना चाहते थे,लेकिन प्रभारी बिना मिले उनसे चले गए। कार्यकर्ता अपनी नाराजगी पूर्व सीएम हरीश रावत के सामने जाहिर करते नजर आए। वीडियों में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने की प्रभारी के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष उस वीडियो को ही झूठला रही हैं जिसमें कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन जब वीडियो में हरीश रावत के सामने होने की बात का सवाल उनसे कहा गया तो वह हरीश रावत के लिए कह गई कि हरीश रावत तो सर्वव्यापी है। वह भगवान की तहर हैं जो सब जगह होते हैं। हरीश रावत को न हम रोक सकते हैं और न कोई पार्टी उन्हे रोक पाएगी।

Share This Article