Entertainment : Vicky Vidya Ka Woh Wala Video ने संडे को मचाया कहर, जानें तीन दिनों में फिल्म का कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video ने संडे को मचाया कहर, जानें तीन दिनों में फिल्म का कलेक्शन

Uma Kothari
3 Min Read
tripti-dimri-troll-for-dance-in-mere-mahboob-vicky-vidya-ka-woh-wala-video-

राजकुमार राव (Rajkumar rao) और तृप्ती डिमरी (Tripti Dimri) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है।शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। कमाई के मामले में भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। ओपनिंग अच्छी होने के बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। चलिए जानते है कि फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कारोबार किया है?

Vicky_Vidya_Ka_Woh_Wala_Video_trailer out

तीसरे दिन फिल्म की कमाई? (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 3)

राजकुमार और तृप्ति की फिल्म को काफी पॉजिटिव सिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म आलिया भट्ट की जिगरा के साथ क्लैश हुआ था। लेकिन जिगरा के ऊपर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो पारी पड़ गई। पहले दिन राजकुमार की फिल्म ने 5.5 करोड़ से ओपनिंग की थी। जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.39 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 6.25 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का तीन दिन में टोटल कलेक्शन 18.65 करोड़ हो गया है।


‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बजट

बता दें कि फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपये है। फिल्म ने तीन दिनों में ही आधे से ज्यादा बजट निकाल दिया है। ऐसे ही फिल्म की कमाई होती रही तो जल्द ही फिल्म पूरा बजट निकाल लेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में 30 करोड़ के पार का कारोबार कर लेगी।

फिल्म की कहानी?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म को राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्ट की गई है। मूवी में राजकुमार और तृप्ति के साथ मल्लिका शेरावत, राकेश बेदी, विजय राज, टीकू तलसानिया और अर्चना पूरण सिंह आदि कलाकार अहम रोल में है। इस फिल्म में न्यूली वेड कपल का फर्स्ट नाइट वीडियो की सीडी गुम हो जाती है। ऐसे में इसी की तलाश में कपल जद्दोजहद करते हैं।

Share This Article