Entertainment : Bad News के गाने 'जानम' में दिखी Vicky Kaushal और Tripti Dimri की सिजलिंग केमेस्ट्री, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bad News के गाने ‘जानम’ में दिखी Vicky Kaushal और Tripti Dimri की सिजलिंग केमेस्ट्री, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

Uma Kothari
2 Min Read
vicky kaushal tripti dimri bad news song jaanam

बॉलीवुड अभिनेत्रा विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और तृप्ती डिमरी (Tipti Dimri) की अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज(Bad News) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमांटिक-कॉमेडी इस फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया।

जिसके बाद फिल्म का पहला गाना तौबा-तौबा जारी किया गया है। जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। इस गाने में विक्की कौशल के डॉस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया। ऐसे में मेकर्स ने इसके बाद एक और गाना रिलीज कर दिया। इस गाने में दोनों की सिजलिंग केमेस्ट्री ने आग लगा दी है। ये गाना सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।

विक्की-तृप्ति की सिजलिंग केमेस्ट्री (Vicky Kaushal-Tripti Dimri )

फिल्म के दूसरे गाने का नाम जानम है। जिसमें विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की सिजलिंग केमेस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इसमें दोनों के काफी इंटीमेट सीन हैं। बिकनी में तृप्ती डिमरी हुस्न की बिजलियां गिरा रही है। दोनों की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। दोनों के बोल्ड अवतार ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म? (Bad News Release Date)

बैड न्यूज को डायरेक्ट आनंद तिवारी ने किया है। तो वहीं इस फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में विक्की और तृप्ति के अलावा नेहा धूपिया भी नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म की कहानी बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है।

Share This Article