Entertainment : Sam Bahadur Twitter Review: Vicky Kaushal की खूब हो रही तारीफ, यूजर्स बोले- 'ब्लॉकबस्टर है सैम बहादुर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sam Bahadur Twitter Review: Vicky Kaushal की खूब हो रही तारीफ, यूजर्स बोले- ‘ब्लॉकबस्टर है सैम बहादुर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
sam bahadur advance booking

Sam Bahadur Twitter Review: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ के बाद फिल्म सुर्ख़ियों में आ गई। एक दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रणबीर की एनिमल के साथ रिलीज़ हुई है।

ऐसे में दर्शकों की सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिली। सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोग अपने रिएक्शन दे रहे है । ऐसे में चलिए जानते है की लोगों को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) कैसी लगी।

‘सैम बहादुर’ को लेकर लोगों का रिएक्शन

सैम बहादुर’ थिएटर में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में लोग फिल्म देखने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने रिएक्शन दे रहे है। फिल्म की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। साथ ही फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय की भी लोग तारीफ कर रहे है।

एक यूजर ने लिखा ‘बहुत बढ़िया! विक्की कौशल की सैम बहादुर ब्लॉकबस्टर होने वाली है।’ तो वहीं दुसरे यूजर ने लिखा ‘विक्की कौशल ने एक अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी है।’ लोगों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म को अभी तक पॉजिटिव रिस्पांस ही मिल रहे है।

https://twitter.com/SaraswatSourav9/status/1712775911932866581
https://twitter.com/praneetsamaiya/status/1730444590602403860
https://twitter.com/shriadhar_ada/status/1712765249353560549
https://twitter.com/scrappinthrough/status/1712772718763131272

फिल्म की स्टारकास्ट

मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बानी फिल्म सैम बहादुर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। जिसमें सैम मानेकशॉ ने भारतीय सेना की कमान संभाली थी।

जिसके बाद बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ था। फिल्म में सैम मानेकशॉ का रोल अदा विक्की कौशल ने किया है। विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, मोहम्मद जीशान अय्यूब आदि ने अहम किरदार निभाया है।

Share This Article