Entertainment : Sam Bahadur Collection Day 1: 'एनिमल' के आगे डट कर खड़ी है 'सैम बहादुर', इतना रहा फिल्म का कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sam Bahadur Collection Day 1: ‘एनिमल’ के आगे डट कर खड़ी है ‘सैम बहादुर’, इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
sam bahadur advance booking

Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। ये फिल्म भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की असल जिंदगी पर आधारित है।

फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रणबीर की फिल्म का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके विक्की कौशल की फिल्म डट कर खड़ी है। सैम बहादुर ने भी पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है। तो चलिए जानते है की फिल्म ने ओपनिंग डे कितना कलेक्शन किया।

इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘सैम बहादुर’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ का रोल अदा किया है। सोशल मीडिया पर उनके अभिनय की जबरदस्त तारीफ हो रही है। फिल्म ने एनिमल के आगे काफी अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के शुरूआती आकड़ें सामने आ गए है।

पहले दिन की कमाई

‘मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने ओपनिंग 5.50 करोड़ रुपयों के साथ की है। ये फिल्म विक्की के फिल्मी करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। विक्की की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

विक्की के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर

फिल्म ने ओपेनिंग डे 5 करोड़ 50 लाख का बिज़नेस किया। विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 8. 20 करोड़ के साथ ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है। तो वहीं दूसरी सबसे बड़ी ओपेनिंग ‘राजी’ है। फिल्म राजी ने ओपनिंग डे 7.53 करोड़ का बिज़नेस किया था।

वीकेंड ‘सैम बहादुर’ की कमाई आ सकता है उछाल

अगर विक्की की फिल्म को रणबीर की एनिमल से कम्पेयर करें तो ‘सैम बहादुर’ की काफी धीमी शुरुआत रही। एनिमल ने जहां 60 करोड़ की ओपनिंग की है।

तो वहीं सैम बहादुर ने 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म की स्टोरी और किरदारों के अभिनय की जमकर तारीफें हो रही है। ऐसे में वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

Share This Article