Entertainment : Sam Bahadur Collection Day 2: 'सैम बहादुर' की कमाई में आया उछाल, फिल्म ने किया करोड़ों में कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sam Bahadur Collection Day 2: ‘सैम बहादुर’ की कमाई में आया उछाल, फिल्म ने किया करोड़ों में कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
sam bahadur advance booking

Sam Bahadur Collection Day 2: विक्की कौशल की नई फिल्म सैम बहादुर एक दिसंबर को रणबीर कपूर की एक्शन इमोशनल फिल्म एनिमल के साथ थिएटर में रिलीज हुई। क्लैश के बाद भी सैम बहादुर फिल्म ने करोड़ों का कारोबार किया।

विक्की कौशल का दूसरे दिन का कलेक्शन

जहां एक तरफ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 116 करोड़ की बंपर ओपनिंग की वहीं विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ की शानदार कमाई की। इसी के साथ फिल्म सैम बहादुर का अब तक का टोटल कलेक्शन 15.25 करोड़ रूपए हो गया है।

आर्मी ऑफिसर की कहानी है सैम बहादुर

मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म सैम बहादुर इंडियन आर्मी ऑफिसर सैम मानेकशॉ की ब्रेवरी और लाइफ पर बेस्ड है। आपको बता दें सैम मानेकशॉ ने चार दशकों से ज्यादा समय तक इंडियन आर्मी में अपनी सेवा दी और पांच युद्ध भी लड़े । सैम मानेकशॉ मार्शल पद पर ग्रहण करने वाले पहले आर्मी ऑफिसर हैं। फिल्म मानेकशॉ में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है।

सैम बहादुर का दुनियाभर में कलेक्शन

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर विदेशों में काफी कम स्क्रीम पर रिलीज हुई है। जहां एक तरफ इस फिल्म ने देश में 18 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ विदेशों में इस फिल्म ने महज 1 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। बात कि जाए एनिमल की तो दो दिनों में एनिमल मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 236 करोड़ रुपये हो चुका है।

Share This Article