Highlight : उत्तराखंड : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, अब तक दर्ज हो चुके 28 मुकदमे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, अब तक दर्ज हो चुके 28 मुकदमे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
28 cases registered so far

28 cases registered so far

हल्द्वानी: पिछले दिनों हल्द्वानी शहर की दुकानों में हो रही चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर चोर प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा को गिरफ्तार किया है जिससे चोरी किए गए 35000 नगद बरामद किया गया है।

इस शातिर चोर के पास से विभिन्न तरह का सामान भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर पिद्दा ने मंडी और टीपी नगर क्षेत्र की 8 दुकानों से चोरी की थी।

शातिर चोर पर पूर्व में भी 28 मुकदमे दर्ज हैं और वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा है। वो जब भी जमानत से छूटकर बाहर आता है, फिर से चोरियां करने लगता है। पुलिस के पिद्दा सिर दर्द बना हुआ था।

Share This Article