National : शातिर भाई : थाने पहुंचकर लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, चिपकाए पोस्टर, फिर पैंट से खुला राज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शातिर भाई : थाने पहुंचकर लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, चिपकाए पोस्टर, फिर पैंट से खुला राज

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
Brother killed brother

Brother killed brother

एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अब भाई भाई का रिश्ता नहीं रह गया। जी हां एक भाई ने भाई के रिश्ते का कत्म किया। एक भाई ने भाई का कत्ल किया। मामला दिल्ली के समयपुर बादली इलाके का है जहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई को प्रॉपर्टी के मार डाला। इतना ही नहीं भाई की हत्या कर आरोपी भाई ने शव को लोहे के बॉक्स में रखकर मुनक नहर में फेंक दिया। शातिर आरोपी इसके बाद खुद ही थाने पहुंचा औऱ भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. साथ ही भाई के लापता होने के पोस्टर भी जगह जगह चिपकाए।

पैंट से ऐसे खुला हत्या का राज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक युवक की पहचान दिलीप झा के रूप में हुई. जानकारी मिली कि पुलिस ने 15 अक्टूबर को हैदरपुर वाटर प्लांट में एक लोहे के बॉक्स में पड़ी युवक की लाश बरामद हुई थी जिसने पैंट पहन रखी थी। पैंट में दर्जी का स्टीकर लगा था जो बादली इलाके के एक दर्जी यादव एंड संस टेलर का था। बस इसी के चलते पुलिस ने टेलर के पास पहुंची औऱ  जानकारी मिली कि ये युवक इसी इलाके का है।

विवेक ने शव की शिनाख्त अपने भाई दिलीप झा के रूप में की

वहीं इसके बाद पुलिस ने थाने में लिखी गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जिसमे राजा विहार में परिवार के साथ रहने वाले विवेक झा को बुलाया गया. विवेक ने शव की शिनाख्त अपने भाई दिलीप झा के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई.

बयान सुनकर पुलिस को विवेक पर शक हुआ

पुलिस ने मृतक के भाई विवेक से पूछताछ की। बयान सुनकर पुलिस को उसपर शक हुआ। इस बीच पुलिस ने पिछले दो महीने से अपने मायके बिहार के मुजफ्फरपुर में रह रही दिलीप की पत्नी खुशबू से पूछताछ की तो पता चला कि उसका अपने भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. खुश्बू ने बताया कि दिलीप की कई बार भाइयों से हाथापाई हुई थी. दिलीप की पत्नी ने बताया कि दिलीप ने 14 अक्टूबर को उसे फोन किया था और विवादों को लेकर बात की थी.

वहीं इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई विवेक से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला और बताया कि 15 अक्टूबर की रात उसने शराब पी रखी थी. उसका दिलीप से झगड़ा हुआ था. हाथापाई के दौरान उसने दिलीप की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. बताया कि हत्या के बाद उसने शव को लोहे के एक छोटे से बक्से में डालकर बाहर निकाला और अपनी ऑटो से मुनक नहर में फेंक दिया। इसके बाद उसने बादली थाने में भाई की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई

Share This Article