Nainital : तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ : अचानक बिगड़ी तबीयत, राजभवन के लिए हुए रवाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ : अचानक बिगड़ी तबीयत, राजभवन के लिए हुए रवाना

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ : अचानक बिगड़ी तबीयत, राजभवन के लिए हुए रवाना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. बुधवार को उपराष्ट्रपति ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद वो राज्यपाल के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गए.

अचानक बिगड़ी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुमाऊं विश्वाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और वह जमीन पर गए. जिसके बाद उन्हें नैनीताल राजभवन लाया गया. चिकित्सकों की निगरानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इलाज चल रहा है.

पुराने साथी से मिलकर भावुक हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का स्वास्थ्य अब ठीक है. उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. मंत्री ने बताया कि विवि आने के दौरान ही पहाड़ी रास्तों में सफर करने की वजह से उन्हें अजीब महसूस हो रहा था. इसके अलावा कार्यक्रम में सालों बाद अपने पुराने साथी और नैनीताल के पूर्व सांसद महेन्द्र पाल से मिलकर वह भावुक हो गए. जिस वजह से अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।