Kedarnath पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, राज्यपाल ने किया स्वागत

Vice President Uttarakhand Visit: केदारनाथ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, राज्यपाल ने किया स्वागत, बदरीनाथ धाम के लिए होंगे रवाना

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
केदारनाथ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़

Vice President Uttarakhand Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शुक्रवार को बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत किय। कुछ ही देर बाद उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

Kedarnath Dham पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar)

शुक्रवार सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने Kedarnath Dham में बाबा केदार की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए। उनके बदरीनाथ दौरे को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।

Badrinath Dham के दर्शन के बाद देहरादून आएंगे उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील रहेगा। सुबह 11:30 के बाद ही यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी। भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद वह देहरादून आएंगे। देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में कंट्री लेड इनिशिएटिव (CLI) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।