Nainital : बेहद दुखद : ड्यूटी से घर छोड़ने आई बस के नीचे आने से श्रमिक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेहद दुखद : ड्यूटी से घर छोड़ने आई बस के नीचे आने से श्रमिक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
1 kill in accident

1 kill in accident

सितारगंज सिडकुल के रॉकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गार्ड की ड्यूटी कर कंपनी की बस से नानकमत्ता विद्या मंदिर स्कूल के पास उतरते समय पैर पिसलने से बस के टायर के नीचे आने से कंपनी कार्ड की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहन जोशी निवासी चंपावत रोज की तरह रॉकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बस से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था. तभी नानकमत्ता के विद्या मंदिर स्कूल के पास कंपनी की बस से उतरते समय मोहन जोशी का पैर फिसल गया जिस कारण मोहन जोशी कंपनी की बस के टायर के नीचे आ गए जिसे मोहन जोशी के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इससे परिवार में कोहराम मच गया है।

Share This Article