Rudraprayag : रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर, बारिश के चलते उफान पर आए गदेरे, मलबे में बहे दर्जनों वाहन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर, बारिश के चलते उफान पर आए गदेरे, मलबे में बहे दर्जनों वाहन

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Dozens vehicles swept away in debris in Rudraprayag

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. बीते शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में मौसम (Weather in Rudraprayag) का कहर देखने को मिला है. तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. अगस्त्यमुनि में विजयनगर गदेरा के उफान पर आने से दर्जनों वाहन मलबे में बह गए.

रुद्रप्रयाग में मलबे में बहे दर्जनों वाहन

बता दें बीते दिन भी पहाड़ी जिलों में मौसम बिगड़ा रहा. रुद्रपयाग के अगस्त्यमुनि में तेज़ बारिश के चलते विजयनगर गदेरा उफान पर आ गया. जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा वाहन गदेरे में मलबे के साथ बह गए (Dozens vehicles swept away). बता दें भारी बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

24 मई को उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा (24 may uttarakhand weather update)

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 24 मई को पौड़ी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में भी तेज हवाएं और बारिश का येलो अलर्ट रहेगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।