Fukrey 3 Box Office Day 5: कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 28 सितम्बर को रिलीज़ हुई ये फिल्म कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी 2’ और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ से क्लैश हुई थी।
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ इन दोनों फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में जानते है की फिल्म ने पांचवें दिन कितनी कमाई की है।
‘फुकरे-3’का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
बता दें की फिल्म ‘फुकरे’ का ये तीसरा पार्ट है। फिल्म के पहले दो पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आए थे। ‘फुकरे-3’ बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रविवार को 15.18 करोड़ का कलेक्शन किया था। पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा-वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ने पांचवें दिन यानी गांधी जयंती का भरपूर फायदा उठाया है।
पांचवें दिन फिल्म की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 10.86 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। जवान, चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर जैसे फिल्मों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 54.34 करोड़ का है।
वर्ल्ड वाइड भी छायी ‘फुकरे-3’
कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘फुकरे-3’ देश के साथ वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 55.3 करोड़ के आस पास हो गया है। बता दें फिल्म के पहले पार्ट फुकरे ने टोटल 36 करोड़ की कमाई की थी।
तो वहीं ‘फुकरे-2’ ने लाइफटाइम 80 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जिस स्पीड से फुकरे ३ चल रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म पिछले दोनों पार्ट से ज्यादा कलेक्शन करेगी। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।