Entertainment : जीजी हदीद को गोद में उठाकर डांस कर किस करने पर ट्रोल हुए वरुण धवन, लोग बोले - इसलिए हॉलीवुड के लोग यहां नहीं आते - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जीजी हदीद को गोद में उठाकर डांस कर किस करने पर ट्रोल हुए वरुण धवन, लोग बोले – इसलिए हॉलीवुड के लोग यहां नहीं आते

Yogita Bisht
3 Min Read
Gigi Hadid

बॉलीवुड के एक्टर वरुण धवन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। हाल ही में अभिनेता ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी। इस इवेंट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के भी दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री भी शामिल हुए।

इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वरुण धवन हॉलीवुड मॉडल जीजी हदीद को गोद में उठाते हुए नज़र आ रहे है। वीडियो को देखकर यूजर्स धवन को काफी ट्रोल कर रहे है।

गोद में उठाकर डांस करते आ रहे है नज़र

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में इंटरनेशनल स्टार ने भी शिरकत की। जिसमें जीजी हदीद,अभिनेताटॉम हॉलैंड और अभिनेत्रीज़ेंडया भी शामिल हैं। वीडियो में वरुण धवन स्टेज पर डांस करते नज़र आ रहे है।

वरूण धवन ने जीजी हदीद को किया किस

तभी उन्होंने 27 वर्षिय जीजी हदीद को गोद में उठाया। उसके बाद वह गोद में मॉडल को गोल-गोल घुमा रहें हैं। जाते-जाते वरुण मॉडल के गालों पर किस भी करते हैं। वरुण और मॉडल की यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसके बाद यूजर्स वरुण धवन को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

यूजर ने दे डाला वरुण को ज्ञान

वायरल वीडियो को काफी व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं। पर वीडियो देखकर यूजर खुश नहीं है। बल्कि वो वरुण को ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा ‘क्या ओछी हरकत कर रहा है, बिना चिपके नहीं रहा जाता क्या वरुण से।‘

तो वहीं एक यूजर ने लिखा ‘क्या यह जरुरी था? तुम सेलिब्रिटी हो पर वो(GIGI) भी एक गेस्ट है। अनुमति हर जगह लागू होती है।‘ अन्य यूजर ने लिखा ‘यह क्या हुआ? किस करना जरुरी नहीं था वरुण।‘ तो वहीं एक ने कहा ‘इन सब हरकतों की वजह से ही इंडिया में कोई आना नहीं चाहता।‘

इस मामले में वरूण धवन ने तोड़ी चुप्पी

वरुण को यूजर से काफी हेट मिल रही है। अब इसी पर वरुण ने चुप्पी तोड़ी है। वरुण ने बताया की मॉडल का स्टेज पर आना पहले से प्लान था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मुझे लगता है आप सब आज उठे और सोचा की हमें जागना चाहिए। मैं आपका यह ग़लतफहमी का बुलबुला फोड़ देता हूं, और बताता हूं की GIGI का स्टेज पर आना प्लांड है। तो ट्वीटर पर कोई दूसरा मुद्दा ढूंढ लो अपनी भड़ास निकालने का। गुड मॉर्निंग।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।