बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म बवाल आज कल काफी सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में संडे को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया।
दर्शकों को वरुण और जाह्नवी की नई जोड़ी काफी पसद आई। ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। दर्शकों से भी फिल्म के ट्रेलर के लिए काफी अच्छे रिएक्शन देखने को मिल रहे है। ट्रेलर के शुरुआत में अज्जू भैया का किरदार निभा रहे वरुण धवन से होती है। अज्जू भैया स्कूल में हिस्ट्री पढ़ाते है। इसी बीच वो निशा का किरदार निभा रही जाह्नवी कपूर से मिलते है।
पहले दोनों दोस्त बनते है और फिर दोनों शादी कर लेते है। फिल्म में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब ये यूरोप जाते है। फिल्म का ट्रेलर काफी प्यारा और पति पत्नी की नोकझोंक को दिखता है। फिल्म में इंसान के अंदर चल रही लड़ाई को भी दिखाया गया है।
पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे वरुण- जाह्नवी
इस फिल्म से वरुण और जाह्नवी बड़े पर्दें पर पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। बवाल एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। जो की सिनेमाघरों में ना रिलीज़ होकर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी।
फैंस फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक है। बता दें की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इस फिल्म के बाद ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘देवारा’ जैसे फिल्मों में अभिनय करती नज़र आएंगी।