Entertainment : Stree 2: 'स्त्री' के साथ 'भेड़िया' भी आएगा नज़र, श्रद्धा-राजकुमार राव की फिल्म में इस अभिनेता की एंट्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Stree 2: ‘स्त्री’ के साथ ‘भेड़िया’ भी आएगा नज़र, श्रद्धा-राजकुमार राव की फिल्म में इस अभिनेता की एंट्री

Uma Kothari
2 Min Read
stree 2 Varun dhawan cameo

Stree 2: साल 2018 में रिलीज़ हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म का सीक्वल ‘स्त्री-2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाल है। ऐसे में स्त्री 2 में में भेड़िए की भी एंट्री होने जा रही है।

स्त्री’ के साथ ‘भेड़िया’ भी आएगा नज़र

Stree 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में इस फिल्म में स्त्री के साथ भेड़िया ही दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। फिल्म में राजकुमार राव को अब स्त्री के साथ-साथ भेड़िया का भी सामना करना पड़ेगा। फिल्म में बॉलीवुड का ये एक्टर भेड़िया बन एंट्री करेगा।

स्त्री 2 में हुई इस एक्टर की एंट्री

खबरों की माने तो स्त्री 2 में वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ का क्रॉस ओवर होने वाला है।
ऐसे में भेड़िया की भूमिका में वरुण धवन ‘स्त्री-२ में कैमियो करते दिखाई देंगे। खबरों की माने तो फिल्म के लिए वरुण ने मुंबई में शूट भी कर लिया है।

सिनेमाघरों में कब आएगी स्त्री?

फिल्म ‘स्त्री-2’ को डायरेक्ट अमर कौशिक कर रहे है। फिल्म ABCD 2 के बाद फैंस को एक बार फिर श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी देखने को मिलेगी। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है।

Stree 2 में श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, विजय राज आदि अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में धवन के साथ साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कैमियो रोल में दिखाई देंगी। फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ हो सकती है।

Share This Article