बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन (Baby John) में नजर आने वाले हैं। दर्शक इस फिल्म में अभिनेता का खूंखार अवतार देखने के लिए काफी उत्साहित है। इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर(Baby John Teaser) रिलीज कर दिया है। इसे यूट्यूब पर मेकर्स ने फाइनली रिलीज कर दिया है।
इससे पहले एक नवंबर को सिंघम अगेन की रिलीज के साथ बेबी जॉन का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म का निर्देशन कलिस ने किया है। इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और राजपाल यादव अभिनय करते नजर आएंगे।
बेबी जॉन का टीजर हुआ जारी (Baby John Teaser Out)
Baby John Teaser में लडाई से शुरुआत होती है। बैकग्राउंड में बच्चों की आवाज सुनाई दे रही हैं। इस टीजर में वरुण पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में टेडी बीयर भी है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो बदला लेने वाले है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ को काफी कम दिखाया गया है। आखिर में वरुण धवन डायलॉग बोलते है, “‘मेरे जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं…।”
बेबी जॉन रिलीज डेट (Baby John Release Date)
फिल्म इसी साल आखिर में रिलीज की जाएगी। इसे क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।