Entertainment : Baby John Collection Day 1: पांच सालों में वरुण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी बेबी जॉन, जानें ओपनिंग डे कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Baby John Collection Day 1: पांच सालों में वरुण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी बेबी जॉन, जानें ओपनिंग डे कमाई

Uma Kothari
3 Min Read
varun-dhawan-baby-john-teaser-out

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘बेबी जॉन’(Baby John) बीते दिन यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म शुरुआती दिनों में बेहतरीन कमाई कर सकती है। हालांकि क्रिसमस के मौके पर भी एक्शन थ्रिलर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन फिर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन(Baby John Collection Day 1) कितने करोड़ की कमाई की है।

baby john trailer salman khan cameo

बेबी जॉन’ की कैसी रही ओपनिंग

बेबी जॉन फिल्म एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेंड थे। बज को देखते हुए फिल्म से काफी उम्मीदें थी। हालांकि फिल्म उन उम्मीदों पर तो खरा नहीं उतर पाई है। लेकिन फिल्म ने बेकार कलेक्शन भी नहीं किया है। बता दें कि इस फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 से भिड़ी थी। जो पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए बैठी है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन पुष्पा 2 के 21वें दिन के कलेक्शन से कम है।

पहले दिन की इतनी कमाई (Baby John Collection Day 1)

वरुण धवन स्टारर फिल्म रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है। हालांकि ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं है। ऑफिशियल डेटा आने पर इस फिगर में थोड़ा बदलाव हो सकता है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल है। जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म में वरुण के अलावा वामीका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में है।

baby john review salman khan cameo

वरुण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

बेशक फिल्म पुष्पा 2 से ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई। लेकिन ये फिल्म बीते पांच सालों में अभिनेता वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म कलंक ने 21.60 करोड़ पहले दिन कमाए थे। तो वहीं इसके बाद बेबी जॉन ने ही पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग की है। वरुण की फिल्म भेड़िया, जुग जुग जीयो और स्ट्रीट डांसर 3डी डबल डिजिट में ओपनिंग नहीं कर पाई थी।

Share This Article