Chamoli : Valley Of Flowers : फूलों की घाटी खुली, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Valley of flowers : फूलों की घाटी खुली, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
valley of flowers एक जून से पर्यटक कर पाएंगे फूलों की घाटी का दीदार

चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of flowers) आज एक जून को पर्यटकों के लिए खुल गई है.

पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

उत्तराखंड के उच्च हिमालई भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर फूलों की घाटी (Valley of flowers) राष्ट्रीय पार्क इस ग्रीष्मकाल के लिए पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए रविवार 1 जून से खुल गई है. जैव विविधता से भरी ब्रिटिश पर्वतारोही और वनस्पति विज्ञानी फ्रैंक स्मिथ की खोजी इस घाटी में प्रकृति प्रेमियों को हिमालई फ्लोरा फ्यूना से लेकर प्राकृतिक नजारों का दीदार बेहद नजदीक से होता है.

chamoli news
फूलों की घाटी खुली Valley of flowers open

पूजन के बाद खोले Valley of flowers के द्वार

अपने प्राकृतिक आवास में ही उगने वाली दुर्लभ अल्पाइन फूलों की सैकड़ों प्रजातियों के साथ-साथ वेश कीमती जड़ी बूटियों के लिए पहचानी जाने वाली इस वैली के प्रवेश द्वार रविवार को सुबह द्वार पूजन के बाद खुल गए है. वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क की वन क्षेत्र अधिकारी चेतना काण्डपाल की अगुवाई में इस नंदन कानन को आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के फूलों की घाटी खोल दी गई.

पर्यटक ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुकिंग

पार्क प्रशासन ने विश्व धरोहर फूलों की घाटी घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क परमिट चार्ज ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कर दिया है. ऐसे में पर्यटक पहले से ही फूलों की घाटी (valley of flowers) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घाटी घूमने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परमिट प्राप्त कर सकते हैं, जो भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपए प्रति पर्यटक और विदेशी पर्यटकों के लिए 800 रुपए प्रति पर्यटक की दर से लिया जा रहा है.

पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है पार्क प्रशासन

पार्क की रेंज ऑफिसर चेतना काण्डपाल ने बताया कि सुबह ठीक 7 बजे घाटी के प्रवेश द्वार औपचारिक द्वार पूजन के बाद आम पर्यटकों के लिए खुल गई. पहले दिन 49 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे. जिसमें 45 पर्यटकों ने ऑफलाइन टिकट और 4 पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट लेकर घाटी का दीदार करने पहुंचे. वहीं पार्क प्रशासन घाटी में आने वाले सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.

Valley of Flowers की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

  • वेबसाइट खोलें https://valleyofflower.uk.gov.in
  • “Online Booking” या “Visitor Booking” विकल्प पर क्लिक करें
  • Visitor Details भरें जैसे नाम, उम्र, पहचान पत्र, यात्रा तिथि, कितने लोग जा रहे हैं, आदि
  • ID Proof अपलोड करें जैसे पहचान पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ सकती है (PDF या JPG)
  • Payment करें
  • पेमेंट के बाद आपको एक ई-टिकट (PDF) मिलेगा. इसे मोबाइल में सेव करें या प्रिंट निकाल लें.
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।