National : वैष्णों देवी श्रद्धालुओं से गुलजार, हिमाचल में रौनक, नैनीताल में भीड़ कम, जानें कैसे मनाया लोगों ने जश्न - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वैष्णों देवी श्रद्धालुओं से गुलजार, हिमाचल में रौनक, नैनीताल में भीड़ कम, जानें कैसे मनाया लोगों ने जश्न

Renu Upreti
3 Min Read
Vaishno Devi buzzing with devotees on New Year, Himachal vibrant, Nainital less crowded

पूरे देश ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया और साल 2023 को अलविदा कहा। जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 31 दिसंबर की रात लोगों ने खूब आतिशबाजी की, जमकर नृत्य किया।

हिमाचल में पहुंचे पांच लाख सैलानी

हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए करीब पांच लाख सैलानी उमड़ें। रविवार देर शाम तक प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब समेत राज्यों से सैलानियों के आने का क्रम रहा। देर रात तक लोगों ने जश्न मनाया। शिमला, मनाली, चायल, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी के होटल सैलानियों से पैक रहे। राजधानी शिमला में तीन दिन में बाहरी राज्यों से 42,834 कुल्लू- मनाली में 30,147 पर्यटक वाहन पहुंचे। इसके अलावा वोल्वो और ट्रेनों से भी पर्यटक हिमाचल पहुंचे। वीकेंड में शिमला आए पर्यटकों की गाड़ियों से पार्किंग पैक रही।

नए साल पर कई भक्त पहुंचे मां वैष्णो देवी

वहीं नए साल पर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए कटड़ से मां वैष्णों देवी का दरबार श्रद्धालुओं से गुलजार हैं। शाम साढ़े सात बजे तक  42 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवा भवन की ओर रवाना हो चुके थे। इसके बावजूद पंजीकरण काउंटरों पर लंबी लाइन लगी रही। भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा शाम साढ़े सात बजे पंजीकरण केंद्र बंद कर दिए गए। कटड़ा में 20 से 25 हजार श्रद्धालु यात्रा पंजीकरण केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक लाख 94 हजार से अधिक श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके हैं।

श्रीनगर के लाल चौक में पहली बार मना जश्न

श्रीनगर के लाल चौक में नए साल पर पहली बार भव्य जश्न मनाया गया। युवाओं ने 2024 के स्वागत के लिए शाम होते ही जश्न मनाना शुरु किया और देर रात तक आतिशबाजी की। नए साल के स्वागत के लिए कश्मीर के युवा लाल चौक पर इकट्ठा हुए और धूमधाम के साथ 2024 का स्वागत किया। 2024 के स्वागत के लिए लाल चौक में लोगों का काफी उत्साह देखा गया।  

मूसरी फुल नैनीताल में भीड़ कम

उत्तराखंड के मूसरी, धनोल्टी, कौसानी, लैंसडोन, काणाताल, अल्मोड़ा और रानीखेत में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे। मसूरी में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। नैनीताल में उम्मीद से कम पर्यटक पहुंचे।

इसी के साथ दुनिया के कई बड़े शहरों में लोगों ने आतिशबाजी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 2023 को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया।     

Share This Article