Big News : उत्तरकाशी: सड़क में पलटा वन विभाग का वाहन, एक अधिकारी की मौत दो घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी: सड़क में पलटा वन विभाग का वाहन, एक अधिकारी की मौत दो घायल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
UTTARKASHI ACCIDENT

उत्तरकाशी जनपद से वन विभाग के वाहन दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। हादसे में वाहन सड़क पर पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक की मौत और दो की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।

एक अधिकारी की मौके पर मौत अन्य घायल

बता दें हादसा संगमचट्टी मोटर मार्ग पर रवाड़ा के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में वन क्षेत्राधिकारी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और 108 आपातकालीन सेवा घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।

करीब दो साल पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 2018 बैच के वन क्षेत्राधिकारी शंकर आनंद भट्ट की मौत हो गई। मृतक अधिकारी की करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी। अधिकारी की पत्नी भी वन क्षेत्राधिकारी पद पर टिहरी डैम वन प्रभाग में तैनात है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।