Highlight : Uttarkashi Cloudburst : 7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग, तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarkashi cloudburst : 7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग, तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
https://khabaruttarakhand.com/uttarkashi-cloudburst-missing-labour-rescue-continue/

Uttarkashi cloudburst : उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के अंतर्गत शनिवार देर रात सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में लापता हुए सात मजदूरों की तलाश तीसरे दिन भी जारी है. बता दें सात श्रमिकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि दो के शव रविवार को ही बरामद हो चुके हैं.

7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग

बता दें शनिवार देर रात करीब दो बजे सिलाई बैंड के पास बादल फट गया था. इस दौरान निर्माणाधीन होटल साइट पर 29 मजदूर मौजूद थे. जिसमें 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया था. जबकि दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 7 लापता मजदूरों की खोज में रेस्क्यू अभियान जारी है.

लापता व्यक्तियों का विवरण

  • सर कटेल धामी (32)
  • रोशन चौधरी (37) निवासी नेपाल
  • अनवीर धामी (40) निवासी नेपाल
  • कल्लूराम चौधरी (60) निवासी नेपाल
  • जयचंद उर्फ बॉबी (38) निवासी देहरादून
  • छोटू (22) निवासी देहरादून
  • प्रियांश (20) निवासी देहरादून

ये भी पढ़ें : Uttarkashi cloud burst : दो श्रमिकों में शव बरामद, सात मजदूर अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।