Highlight : उत्तरकाशी ब्रेकिंग : पुरोला पुलिस को बड़ी कामयाबी, 1.599 किग्रा चरस बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : पुरोला पुलिस को बड़ी कामयाबी, 1.599 किग्रा चरस बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsउत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले की पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए है और अब तक कई नशा खोरों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। वहीं एक बार फिर से उत्तरकाशी की पुरोला पुलिस को इस अभियान में कामयाबी हासिल हुई है। पुरोला पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1.599 किग्रा चरस बरामद किया और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

बता दें कि उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट ने निर्देश पर जिले भर में नशे, मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने और जनपद में नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर पुलिस कड़ाई से पालन कर रही है और पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

बता दें कि आज सोमवार को बडकोट पुलिस उपाधीक्षक  अनुज आर्य के पर्यवेक्षण और पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान नौगांव रोड निकट लीसा डिपो के पास से एक व्यक्ति कपिल पुत्र मोहन सिंह निवासी मसरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी (20 वर्ष) को 1.599 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

1- प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला, 2-म0उ0नि0 शशि-थाना पुरोला, 3-कानि0-कुंवर सिंह- थाना पुरोला, 4-कानि0 मुकेश तोमर- थाना पुरोला, 5-कानि0 सुरेश सिंह-थाना पुरोला, 6-कानि0 ममलेश रावत, 7-कानि0 रंजित सिंह

Share This Article