उत्तरकाशी : कोरोना संकट में भी हमारे देश के जवान महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। जी हां उत्तरकाशी निवासी एक ऐसे ही देश के जवान ने अपना फर्ज अदा किया। शादी के मौके पर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट ने कोरोना से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष के लिए सीओ बड़कोट को चेक सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के डामटा निवासी और बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट आलोक सिंह नेगी ने अपनी शादी में मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दान किए। बीएसएफ जवान आलोक नेगी की संगिनी शिप्रा बिष्ट नेगी ने 51 हजार का चेक बड़कोट पुलिस के सीओ अनुज के माध्यम से सीएम राहत कोषः के लिये दिया। बता दें कि दंपत्ति का विवाह बीते दिन हुआ था। एसपी पंकज भट्ट ने पुलिस विभाग की ओर से उक्त दम्पति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।