Almora : उत्तराखंड : पिता चलाते जनरल स्टोर, बेटे ने एयरमैन से लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया मान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पिता चलाते जनरल स्टोर, बेटे ने एयरमैन से लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया मान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

अल्मोड़ा : देश की रक्षा के लिए कल देहरादून आईएमए ने 325 जांबाज अफसर तैयार कर देश को न्यौछावर किए। 325 जांबाजों में से 25 जांबाज उत्तराखंड के थे जिसमे काशीपुर के धीरज गुणवंत भी शामिल हैं। धीरज ने कड़ी मेहनत की बदौलत एयर मैन से लेफ्टिनेंट बनने तक का कठिन सफर तय किया औऱ आज वो बुलंदी पर है। बेटे की इस बुलंदी पर परिवार वालों को गर्व है। धीरज एयरफोर्स में छह साल एयरमैन के पद पर सेवा दी और साथ में ही एसीसी की तैयारी करते रहे। कड़ी मेहनत का फल उन्हें 2019 में मिला। आज उनके बदन पर सेना की वर्दी है जिसे देख परिवार को उनपर और गर्व हो रहा है।

पिता चलाते हैं जनरल स्टोर की दुकान

आपको बता दें कि धीरज मूल रूप से मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। उनके पिता देवेंद्र गुणवंत काशीपुर में छोटा सा जनरल स्टोर चलाते हैं। मां आनंदी देवी गृहणी हैं। धीरज ने 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, अल्मोड़ा से की। 2009 में 12वीं करने के बाद  धीरज ने पास के ही कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई खी और साथ में सेना भर्ती की तैयारी भी की। साल 2013 में उन्होंने एयर फोर्स में एयरमैन की भर्ती परीक्षा पास कर ली। लेकिन दिलमें सेना में जाने की इच्छा थी जो कभी खत्म नहीं हुई वो तैयारी करते रहे। साल 2019 में एसीसी की परीक्षा पास कर एसीसी में गोल्ड मेडल हासिल कर आइएमए में एंट्री ले ली।

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को पीओपी में 395 सैन्य अधिकारी पास आउट हुए जिसमे 325 भारतीय और 9 मित्र देशों के 70 जैंटलमेंट कैडेट्स विदेशी थे। मित्र देशों में सबसे ज्यादा अफगानिस्तान के है 41 कैडेट्स शामिल रहे। बता दें कि भूटान के 17, तजाकिस्तान के 3 , मॉरीशस के 1 , नेपाल के 2 , मालदीप के 1 , वियतनाम के 3 , श्रीलंका 1 , म्यांमार का 1 कैडेट्स शामिल रहे। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी ने देश को अब तक 62 हजार से ज्यादा सैन्य अफसर दिए हैं। मित्र राष्टों के 2572 सैन्य अफसरों को आईएमए प्रशिक्षण दे चुका है। आईएमए 88 साल से सेना का पॉवर हाउस बना हुआ है।

परेड से पास आउट होने के बाद उत्तर प्रदेश के 50, हिमाचल के 10, उत्तराखंड के 25, दिल्ली के 13, हरियाणा के 45, गुजरात के 4, पश्चिम बंगाल के 6, तेलंगाना के 3, तमिलनाडु के 6, राजस्थान के 18, पंजाब के 15, उड़ीसा के 4, मिजोरम के 2, मणिपुर के 3, बिहार के 32, चंडीगढ़ के 4, असम के 6, झारखंड के 6, केरल के 15, कर्नाटक के 5, जम्मू कश्मीर के 11 कैडेट्स बनेंगे सेना में अधिकारी

Share This Article