Big News : T-20 चैलेंज में धमाल मचाएंगी उत्तराखंड की 2 बेटियां, इस दिन से होगा घमासान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

T-20 चैलेंज में धमाल मचाएंगी उत्तराखंड की 2 बेटियां, इस दिन से होगा घमासान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड मूल के लखिलाड़ियों का खूब बोलबाला रहा है। एमएस धोनी से लेकर ऋषभ पंत और कमलेश नागरकोटी तक सभी मूल रूप से उत्तराखंड के हैं। इनके अलावा मनीष पांडेय और पवन नेगी भी उत्तराखंड मूल के ही खिलाड़ी हैं। इन सभी ने साबित खुद को साबित किया है। दूसरी और महिला क्रिकेट टीम में भी उत्तराखंड की बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है। राज्य की दो खलाड़ियों का चयन यूएई में होने वाले Women’s T-20 Challenge में हुआ है।

बीसीसीआई की और से 4 से 9 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाली T-20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) के लिए महिला T-20 की तीन टीमों की घोषणा कर दी है। इन तीन टीमों में सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की कमान भारतीय बल्लेबाजों को सौंपी गई है। इनटीमों को देखने के बाद उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह बड़ी अच्छी खबर है। पहाड़ की दो बेटियां एकता बिष्ट और मानसी जोशी को टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ी टीम में चुनी गयी हैं। पहाड़ की यह दोनों होनहार बेटियां वूमेन T-20 चैलेंज में धमाल मचाने को तैयार हैं।

टूर्नामेंट में भारत की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इन सभी देशों के अलावा थाईलैंड की नत्ताहाकन चंतम भी इसमें हिस्सा लेंगी, जो अपने देश के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनी थीं। इस चैलेंज में 4 मैच खेले जाएंगे।

पहला मैच 4 नवंबर को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच 5 नवंबर को शाम 3ः30 बजे वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा। 7 नवंबर को ट्रेलब्लेजर्स का सामना शाम 7:30 सुपरनोवाज से होगा। वहीं फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे इस बात की जानकारी बोर्ड ने अब तक नहीं दी है। उल्लेखनिय है कि यूएई में ही आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा रहा है। शारजाह, दुबई, अबु धाबी में मैच खेले जा रहे हैं।

Share This Article