Nainital : 28 दिसंबर से शुरु हो रहा 'उत्तराखंडियत अभियान', हरीश रावत करेंगे शुभारंभ, ये होगा खास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

28 दिसंबर से शुरु हो रहा ‘उत्तराखंडियत अभियान’, हरीश रावत करेंगे शुभारंभ, ये होगा खास

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
harish rawat-congress-

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी : पूर्व सीएम हरीश रावत 28 दिसंबर को नैनीताल रोड स्थिति बैंक्वेट हाल से प्रदेशव्यापी उत्तराखंडियत अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं जिससे उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है। बता दें कि इसकी जानकारी गुरुवार को कार्यक्रम संयोजक दीपक बल्यूटिया ने दी। बल्यूटिया ने आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक की।

उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 12 दिसंबर से होनी थी, लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत और उनकी पत्नी समेत, अधिकारियों और जवानों के निधन होने पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि गुरुवार को कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि अब 28 तारीख तय हुई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ही अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसमें पर्वतीय संस्कृति का रंग देखने को मिलेगा। लोक गायिका माया उपाध्याय और उनकी पूरी टीम भी कार्यक्रम को लेकर जुटी हुई है। अभियान का मकसद जनता को पहाड़ की संस्कृति, पहनावे और खान-पान से रूबरू कराना है।

Share This Article