Big News : उत्तराखंड : शादी से लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, उड़े परखच्चे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : शादी से लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, उड़े परखच्चे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amit shah

amit shahबीती रात अल्मोड़ा के नगर से लगे विवेकानंद पुरी ब्राइट इंड कार्नर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे कपड़ा व्यापारी के बेटे की जान चली गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दो युवकों का इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शादी से लौट रहे थे युवक

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात कार (यूके 01BS0878) में 5 युवक सवार थे जो की शादी से घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे युवकों की तेज रफ्तार कार ने विवेकानंद पुरी के पास पाइप से लदे खड़े एक ट्रक के पीछे जा टकराई। कार इतनी तेज रफ्तार से ट्रक में टकराई की कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिली है कि कार में 5 लोग सवार थे।वहीं खबर है कि मृतक  रोहित के पिता मोहन कनवाल की यहां लाला बाजार में कपड़े की दुकान है।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायलों को ​बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रोहित कनवाल उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहन कनवाल,​ हाल निवासी लाला बाजार, मूल निवासी स्यालीधार को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनन साह उम्र 22 पुत्र ललित साह निवासी एलआरसाह रोड नंदादेवी व हिमांशु मेर उम्र 25 वर्ष पुत्र खड़क सिंह, हाल निवासी नंदादेवी, मूल निवासी गड़ापानी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही प्रवीण पा​लनी उम्र 27 साल पुत्र त्रिलोक पालनी निवासी नंदादेवी व उसका भाई विवेक पालनी को यहां बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार को मनन साह चला रहा था। कार उल्टी साइड खड़े ट्रक में टकराई है। ​फिलहाल मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article