Haridwar : उत्तराखंड: महिला से हथियारों के दम पर हुई थी लूट, पुलिस ने अब किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: महिला से हथियारों के दम पर हुई थी लूट, पुलिस ने अब किया खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में में एसपी देहात ने भगवानपुर थाना पुलिस के खुलासे के दौरान बताया कि भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 3 महीने पहले महिला के साथ तमंचे के बल पर नकदी व गहने लूटने के मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। गत वर्ष 7 नवंबर 2020 को मोनू पुत्र श्यामलाल ने भगवानपुर थाना में को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी पत्नी को तमंचा दिखाकर जेवरात सामान और गहने लूट लिए।

एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि दुकान में खुलासा करते हुए बताया कि उक्त मामले में पुलिस के द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से अभियुक्त आशु के पास के के पास से 21 नवंबर 2020 को लुटे हुए माल में से ₹2000 नकदी एक अंगूठी और एक जोड़ी पंजाब के साथ गिरफ्तार किया गया था। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी थी।

अभियुक्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मुजफ्फरनगर कौशांबी जनपदों में लगातार बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे वही पुलिस मुठभेड़ के दौरान शामली पुलिस द्वारा 6 दिसंबर को बाकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सभी भक्तों की दो दिवसीय पुलिस कस्टडी की मांग की गई जिसके दौरान गहन पूछताछ के दौरान पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों की निशानदेही पर उनके किराए के मकान से माल की शत-प्रतिशत बरामद कर ली गई है।

Share This Article