Big News : उत्तराखंड : ये क्या हो रहा है ? पुलिस चौकी से युवक के अपहरण की कोशिश, पथराव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ये क्या हो रहा है ? पुलिस चौकी से युवक के अपहरण की कोशिश, पथराव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

रुद्रपुर: एक तरफ डीजीपी अशोक कुमार के कार्यभार संभालने के बाद से ही पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है। वहीं, दूसरी ओर ऊधमसिंह नगर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पहले पुलिस की कार का पीछा किया और जब पुलिस मारपीट से सुरक्षित बचाकर युवक को चौकी लाई तो चैकी पर ही पथराव कर दिया। इस दौरान वाहनों के शीशे फूटे। आनन-फानन में भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस हिरासत से एक युवक को छुड़ाने की कोशिश की।

मामला सोमवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे रंपुरा का है। आकाश नाम के युवक ने डायल 112 पर सूचना दी कि वह एक ज्वैलर्स के यहां काम करता है। काम से घर लौटते समय कुछ लोगों ने उसे घेर लिया है और उसे कमरे में बंद कर मारपीट की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को मारपीट कर रहे लोगों से बचाकर उसे चौकी में ले आई। हमलावर पुलिस की कार का पीछा करते हुए रंपुरा चौकी पहुंच गए।

आकाश को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की गई। हमलावरों ने चैकी पर पथराव शुरू कर दिया। रंपुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पथराव उग्र होने की आशंका को देखते हुए ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस और बगवाड़ा पुलिस फोर्स समेत एसपी सिटी देवेंद्र पींचाए एसपी क्राइम मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पथराव करने वाले कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सभी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Share This Article