Uttarakhand Weather News: आज भी उत्तराखंड में मौसम का हाल बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में आज तेज से अति तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी Uttarakhand Weather News
आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की आंशका है। देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर आदि जिलों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। जारी चेतावनी में इन जिलों में आज तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- बेटी पर था गर्व, फिर क्यों पिता ने खून से रंगे हाथ? क्या है नेशनल टैनिस प्लेयर Radhika Yadav की हत्या का कारण?
पर्वतीय इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह
बात करें अन्य जिलों की तो वहां भी बारिश होने के आसार हैं। कहा जा रहा है कि सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगा। ज्यादातर जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आवाजाही की सलाह दी गई है।