Dehradun : उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : सच साबित हुआ मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बारिश से कई मार्ग बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : सच साबित हुआ मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बारिश से कई मार्ग बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
asoori

asoori

देहरादून : मौसम विभाग ने यात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का अलर्ट सच साबित हुआ है। मसूरी में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकदमी रोड पर बालवाड़ी के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर हल्का भूस्खलन भी हुआ।

केदारनाथ मार्ग भूस्खलन के बाद से बंद है। शनिवार रात हल्की बारिश के बाद बदरीनाथ हाई लामबगड़ में पगलनाला और कंचनगंगा में मलबा और बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया था। हाईवे को सुबह नौ बजे के बाद खोल दिया गया। चमोली जिले के 12 संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण अभी भी अवरुद्ध हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड से करीब पांच सौ मीटर आगे भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया।

Share This Article