Highlight : उत्तराखंड को बजट में किया गया अनदेखा, राज्य को कुछ नहीं दिया गया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड को बजट में किया गया अनदेखा, राज्य को कुछ नहीं दिया गया

Yogita Bisht
2 Min Read
Minister Ganesh Joshi sent away the accused of corruption worth crores, big allegation of Congress, Baveja ran away
Minister Ganesh Joshi sent away the accused of corruption worth crores, big allegation of Congress, Baveja ran away

बीते दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया। जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई। जहां एक ओर भाजपा बजट से खुश नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस का कहना है कि बजट में उत्तराखंड की अनदेखी की गई है।

बजट में उत्तराखंड को कुछ नहीं दिया गया

आम बजट भाषण में वित्त मंत्री ने पहली बार उत्तराखंड का भी जिक्र किया। देवभूमि में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्रीय सहायता देने का वित्त मंत्री ने जिक्र किया। उनकी इस घोषणा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार खासी उत्साहित है। लेकिन विपक्ष इस बजट में उत्तराखंड को कुछ न दिए जाने की बात कह रहा है।

उत्तराखंड को बजट में किया गया अनदेखा

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा है कि 2014 में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तबसे कई बार वे उत्तराखंड आए और उत्तराखंड से जुड़ी कई बातें कही। जिससे जनता की आकांक्षाएं और अपेक्षाएं और बढ़ गई। प्रधानमंत्री के बातों में और भाषणों में आ गई। दो-दो बार जनता ने विधानसभा में उन्हें जिताया और लोकसभा की पांचो सीटें उनकी झोली में डाल दी। लेकिन इसके बावजूद भी उत्तराखंड की अनदेखी की गई है।

गरिमा दसौनी के कहा कि हम जो पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान करते हैं इसके लिए हमें ग्रीन बोनस क्यों नहीं दिया जाता ? हमें विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा ? आपदा के साथ हमारा चोली दामन का साथ है जिसके चलते हम जो अद्यौगिक पैकेज दिया जाना था वो भी नहीं दिया गया। दसौनी ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी कम कैसे होगी। इसका बजट में कोई रोडमैप नहीं है वही जो बजट आवंटन किया गया है उसमें कटौती की गई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।