Dehradun : उत्तराखंड: इस जिले में कम हो गए वोटर, इतने पोलिंग स्टेशन निरस्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: इस जिले में कम हो गए वोटर, इतने पोलिंग स्टेशन निरस्त

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ashish shriwastav

ashish shriwastav

 

देहरादून : देहरादून जिले में मतदाताओं की संख्या काम हो गयी है। निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ज्जिले की अलग-अलग विधानसभा सीटों में 89 पोलिंग स्टेशन को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद अब देहरादून जिले में 1706 रह गयी है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसरण में आयोग के पूर्व अनुमोदन से संसदीय/विधान सभा (15- चकराता (अ.ज.जा), 16-विकासनगर, 17-सहसपुर, 18-धर्मपुर,19-रायपुर, 20-राजपुर रोड (अ.जा), 21- देहरादून केन्टोमेंट, 22-मसूरी, 23-डोईवाला व 24-ऋषिकेश) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान क्षेत्रों या मतदाता समूहों का उपबन्ध कर लिया है।

जनपद में पूर्व में मतदेय स्थलों 1795 में से 89 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की कमी के कारण इन मतदेय स्थलों को निरस्त किया गया है। जनपद में अब मतदेय स्थलों की संख्या 1706 हो गई है तथा 5 मतदेय स्थलों का भवन परिवर्तित किया गया है।

Share This Article