Highlight : उत्तराखंड VIDEO : घर में घुसा गुलदार, कुत्ते की गर्दन को दबोचा और उठाकर ले गया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड VIDEO : घर में घुसा गुलदार, कुत्ते की गर्दन को दबोचा और उठाकर ले गया

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

नैनीताल (मोहम्मद यासीन):- उत्तराखंड में नैनीताल के रिहायसी क्षेत्र के एक घर में गुलदार घुसा और कुत्ते को उठाकर ले गया । घरवालों ने गुलदार को महज तीन कदम की दूरी से देखा। पूरा मामला घर मे लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो गया।

नैनीताल की पश्चिमी पहाड़ी में चिड़ियाघर(ज़ू)के ठीक नीचे बने इस घर में शनिवार देर रात एक वयस्क गुलदार आया और घर के अंदर घुसकर कुत्ते को उठा ले गया। रात को घर के अन्दर की गली में कुत्तों को अंदर करने आई मकान मालिक चंदन अधिकारी की छोटी बेटी तपिशा ने गुलदार का तीन कदम दूर से सामना किय। तपिशा कुछ करती इससे पहले गुलदार कुत्ते पर झपटा और पलभर में लेकर गायब हो गया। तल्लीताल में केंट क्षेत्र के घर मे लगे सी.सी.टी.वी.में आप साफ देख सकते है कि गुलदार कुत्ते के पीछे घर मे घुसता है और कुछ देर रुकने के बाद बाहर निकल आता है। गुलदार को बाहर जाता देख कुत्ता उसे खदेड़ने के लिए उसके पीछे आता है। गुलदार को दीवार से नीचे उतरता हुआ देखा जा सकता है, लेकिन कुत्ते के इंतिजार में गुलदार वहीं रुका रहा। कुत्ता जैसे ही घर के बाहर निकला, तो घात लगाए बैठे गुलदार ने पलक झपकते ही मालकिन तपिशा के चंद कदम आगे से कुत्ते को उठाया और चलता बना। गुलदार के हमले के स्थान के महज तीन कदम दूर खड़ी तपिशा के बाद उसकी माँ, बाप और बहन भी पहुंची। पूरा परिवार इस घटना के बाद से ही सदमे में है। परिवार अब इसकी शिकायत वन विभाग और जिला प्रशासन से करने का मन बना रहा है।

Share This Article