Big News : उत्तराखंड VIDEO : भाजपा सभासद पर चढ़ा सत्ता का नशा, बीच बाजार में दिखाई गुंडागर्दी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड VIDEO : भाजपा सभासद पर चढ़ा सत्ता का नशा, बीच बाजार में दिखाई गुंडागर्दी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BJP SARKAR

उधम सिंह नगर :उत्तराखंड के नगर पालिका किच्छा के भाजपा सभासद पर सत्ता का नशा ऐसा चढ़ा कि बीच बाजार सरेआम खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए नगर पालिका के ठेकेदार को जबरदस्त तरीके से पीट डाला। नगरपालिका ठेकेदार ने अपना मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा में कराते हुए सभासद के खिलाफ मारपीट की तहरीर देते हुए सभासद को गिरफ्तार करने की कोतवाली में तहरीर दी है। अति व्यस्त महाराणा प्रताप चौक के समीप जलभराव की गम्भीर समस्या है। जिसके कारण सड़क किनारे टाईल्स बिछाने का काम कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मामला इसके कमीशन से जुड़ा हुआ है। ठेकेदार का कहना है कि भाजपा सभासद उसपर बिना कमीशन लिए काम ना करवाने का दबाव बना रहा था। कमीशन ना दिये जाने पर बौखलाया सभासद महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर काम रुकवाने लगा तथा आपा खोते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। नगर में सभासद द्वारा ठेकेदार को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वार्ड नम्बर 7 के भाजपा सभासद शोभित शर्मा ठेकेदार को जमकर पीटते नजर आ रहे है ।

वहीं इस पूरे मामले पर नगर पालिका के सभासद का कहना है कि उनके द्वारा निर्माण कार्य की जांच की बात कही गई थी जिसमे ठेकेदार द्वारा कमीशन देने की बात कही गई सभासद ने कहा कि नगर पालिका मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। वहीं देखना यह है कि कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश और जांच कितने दिन में कर पाती है। या फिर यह मामला सत्ता के गलियारों में गुम हो जायेगा।

Share This Article