Dehradun : उत्तराखंड : यहां छुपा था 50 हजार का इनामी बदमाश, उठा ले गई STF - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : यहां छुपा था 50 हजार का इनामी बदमाश, उठा ले गई STF

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून: नोएडा एसटीएफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 50 हजार के इनामी बदमाश धर्मेंद्र किरठल को दून से उठाकर ले गयी। किरठल पर विभिन्न जिलों में हत्या, लूट, डकैती के 49 केस दर्ज हैं। धर्मेंद्र किरठल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। बीते दो दशक से उनकी गैंग बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गौतमबुद्धनगर में सक्रिय थी।

उसके कुछ साथियों ने उत्तराखंड में भी अपराध करने की कोशिश की, लेकिन कभी सीधे तौर पर गैंग की भूमिका सामने नहीं आयी। गैंग के कई साथियों के उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना समय-समय पर आती रही है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह नोएडा एसटीएफ  ने देहरादून के सहस्रधारा रोड पर एक मकान में छापा मारा था।

धर्मेंद्र किरठल इसी कमान में रह रहा था, यहीं से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन की जानकारी नोएडा एसटीएफ ने स्थानीय एसटीएफ को नहीं दी थी। बताया जा रहा है कि स्थानीय एसटीएफ  उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार उसके ऊपर उत्तराखंड में कोई मुकदमा नहीं है।

Share This Article